प्लास्टर कितना मोटा और कैसे करवाएं!Plaster kaise karwaye
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2Tun9fO8JSpZD9vzGTX6meUjgEysTQNiJ8lE6d__cPx2ieMfE6G_xgFwDMsn1BcqMCayyvJFHN-98kE8qpOyw4cxROQsyY4qoEhEOzK-vMznL5SOkyvNjNrVgEZvlLNWmt8p8uD3NL7Q/s1600/plaster.jpg)
प्लास्टर कितना मोटा और कैसे करवाएं! Plaster kaise karwaye दीवारों की चिनाई होने के बाद बारी आती है दीवारों के प्लास्टर की,प्लास्टर से न सिर्फ दीवारों की सतह साफ़ और समतल हो जाती है बल्कि दीवारों को मजबूती मिलती है और सीलन से रोकथाम भी होती है। मकान के अलग अलग हिस्से में प्लास्टर कितना मोटा करवाना चाहिए और प्लास्टर करते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए हम आगे इस पोस्ट में पढ़ेंगे अंदरूनी दीवारों का प्लास्टर wall plaster मकान के अंदर की दीवारों में प्लास्टर करवाने में ज़्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ता क्योंकि अंदर की दीवारे चिनाई के समय से ही लगभग समतल होती हैं इसलिए अंदर की दीवारों में ज़्यादा मोटा प्लास्टर नही करवाना चाहिए 12-15mm तक मोटाई का प्लास्टर पर्याप्त होता है।चिनाई करते समय मिस्त्री ईटो को जोड़ते समय अप तरफ तो अतिरिक्त मसाले को करनी से साफ़ करते जाते हैं लेकिन अपनी दूसरी तरफ मसाले को समतल नही करते जिससे दूसरी तरफ की दीवार बहुत खुरदुरी रहती जिसमे प्लास्टर करते समय बहुत मोटा प्लास्टर करना पड़ता इससे समय और मटेरियल दोनों ...