Posts

Showing posts from May, 2019

10ftx10ft(100sq Ft) ki deewar me kitni sand aur cement lagegi! 100 वर्ग फ़ीट की दीवार में कितनी सीमेंट और बालू लगेगी

Image
10Ft.x10Ft.(100sq Ft.) ki deewar me kitni sand aur cement lagegi! 100 वर्ग फ़ीट की दीवार में कितनी सीमेंट और बालू लगेगी 100 Sq Feet Plaster Cement(सीमेंट) sand(बालू) ki Quantity(मात्रा) आज की ये पोस्ट सिविल इंजीनियरिंग के students के साथ साथ उन लोगो के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं जो अपने घर का निर्माण करवाना चाहते हैं,इस पोस्ट में बहुत आसान तरीके से मसाले की मात्रा निकालना सिखाया गया जिसे पढ़ कर आप भी आसानी से प्लास्टर में कितना मटेरियल लागहि बता देंगे। 10FtX10Ft(100sq Ft) ki deewar me kitni sand aur cement lagegi! 100 वर्ग फ़ीट की दीवार में कितनी सीमेंट और बालू लगेगी दोस्तों मान लें आपको जिस दीवार का प्लास्टर करवाना है उसकी लंबाई 10फ़ीट तथा ऊँचाई भी 10 फ़ीट है इसका मतलब है आपको 10X10=100वर्ग फ़ीट की दीवार में प्लास्टर करना है हमे दीवार की लंबाई और ऊँचाई का तो पता है लेकिन प्लास्टर कितना मोटा किया जाएगा ये नहीं पता सामान्यता दीवार के प्लास्टर की मोटाई 12MM होती है इसलिए इस दीवार में लगने वाली सीमेंट व बालू की मात्रा भी हम 12MM मोटे प्लास्टर के लिए करेंगे। (किस दीवार मे

प्लास्टर कितना मोटा और कैसे करवाएं!Plaster kaise karwaye

Image
प्लास्टर कितना मोटा और कैसे करवाएं! Plaster kaise karwaye दीवारों की चिनाई होने के बाद बारी आती है दीवारों के प्लास्टर की,प्लास्टर से न सिर्फ दीवारों की सतह साफ़ और समतल हो जाती है बल्कि दीवारों को मजबूती मिलती है और सीलन से रोकथाम भी होती है।          मकान के अलग अलग हिस्से में प्लास्टर कितना मोटा करवाना चाहिए और प्लास्टर करते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए हम आगे इस पोस्ट में पढ़ेंगे अंदरूनी दीवारों का प्लास्टर wall plaster मकान के अंदर की दीवारों में प्लास्टर करवाने में ज़्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ता क्योंकि अंदर की दीवारे चिनाई के समय से ही लगभग समतल होती हैं इसलिए अंदर की दीवारों में ज़्यादा मोटा प्लास्टर नही करवाना चाहिए 12-15mm  तक मोटाई का प्लास्टर पर्याप्त होता है।चिनाई करते समय मिस्त्री ईटो को जोड़ते समय  अप तरफ तो अतिरिक्त मसाले को करनी से साफ़ करते जाते हैं लेकिन अपनी दूसरी तरफ मसाले को समतल नही करते जिससे दूसरी तरफ की दीवार बहुत खुरदुरी रहती जिसमे प्लास्टर करते समय बहुत मोटा प्लास्टर करना पड़ता इससे समय और मटेरियल दोनों की बर्बादी होती है और मोटा प्लास्ट

सस्ता घर कैसे बनवाये

Image
अक्सर लोग बात करते हैं मेरे मकान बनने में बहुत अधिक पैसे खर्च हो गए या मकान बनाने में ज़रूरत से अधिक लागत आ गयी।आइये देखते हैं किन चीज़ों का ध्यान रख कर हम मकान बनवाने में लगभग 10-15% की बचत कर सकते हैं अक्सर लोग बना बनाया घर/फ्लैट या घर बनाने का ठेका दे देते हैं। ऐसे घरों में खर्च ज्‍यादा आता है और गुणवत्‍ता की गारंटी भी नहीं रहती है। इससे अच्‍छा है कि अपना घर खुद बनाया जाए जिससे यह मजबूती के साथ-साथ सस्‍ता भी पड़े। kam budget me ghar kaise banaye खर्च कैसे कम करेंगे मकान बनवाने के खर्चे को कम करना है तो आप किसी अच्छे आर्किटेक्ट/सिविल इंजी● से मकान का नक्शा बनवाये तथा मकान में लगने वाले मटेरियल का ब्यौरा ले लें इससे आपको पता चल जाएगा आपके मकान में कितना मटेरियल लगेगा। एक बार यह योजना बन गई तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि घर बनाने में कितनी ईंट, सीमेंट, सरिया और अन्‍य सामान लगेगा।ऐसा करके आप काफी बचत कर सकते हैं जिसका उदाहरण नीचे बताया जा रहा है इस जानकारी का क्या फायदा होगा जब आपको पता चल जाएगा आपके मकान में कितना मटेरियल लगेगा उस हिसाब से आप बड़े दुकानदारों से पूरा माल खरीदने

कम खर्च में अच्छा घर

Image
कम खर्च में अच्छा घर कैसे बनाये? कई बार हम घर में लाखों रुपये तो लगा देते हैं किन्तु कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. कुछ ज़रूरी TIPS जो आपको कम खर्चे में अच्छा घर बनाने में मदद करेंगे और आपका घर आपके सपनो का घर बनेगा                                           1-घर को आकर्षित बनाये घर को बाहर से जरूर सजायें. अच्छा कलर करें या टाइल्स का उपयोग करे,बालकनी या छज्जो पर स्टील रेलिंग का उपयोग करें।                        2-दीवारें सुन्दर बनाये दीवारों पर ध्यान जरूर दीजिये. दीवारों पर आप कोई पेंटिंग उतार सकते हैं ऐसा करने से दीवारें आकर्षित लगती हैं. देखने वाले की नजर एक बार आपकी दीवारों पर रूक जाये तो समझ लो कि आपकी मेहनत सफल रही.यदि आपका कमरे का साइज कम है तो दीवारों पर गहरे रंग न करवाये हमेशा लाइट कलर करवाये            3-wardrobe ज़रूर बनवाये  कपड़े और सामान रखने के wardrobe बनवाये,इससे दीवारे भी आकर्षित लगती है आज कल बहुत सुंदर और आकर्षक wardrobe बनते हैं जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है,कमरे को आकर्षक बनाने के साथ साथ ज़रूरी सामान