कम खर्च में अच्छा घर
कम खर्च में अच्छा घर कैसे बनाये?कई बार हम घर में लाखों रुपये तो लगा देते हैं किन्तु कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं.
कुछ ज़रूरी TIPS जो आपको कम खर्चे में अच्छा घर बनाने में मदद करेंगे और आपका घर आपके सपनो का घर बनेगा
1-घर को आकर्षित बनाये
घर को बाहर से जरूर सजायें. अच्छा कलर करें या टाइल्स का उपयोग करे,बालकनी या छज्जो पर स्टील रेलिंग का उपयोग करें।
2-दीवारें सुन्दर बनाये
दीवारों पर ध्यान जरूर दीजिये. दीवारों पर आप कोई पेंटिंग उतार सकते हैं ऐसा करने से दीवारें आकर्षित लगती हैं. देखने वाले की नजर एक बार आपकी दीवारों पर रूक जाये तो समझ लो कि आपकी मेहनत सफल रही.यदि आपका कमरे का साइज कम है तो दीवारों पर गहरे रंग न करवाये हमेशा लाइट कलर करवाये
3-wardrobe ज़रूर बनवाये
कपड़े और सामान रखने के wardrobe बनवाये,इससे दीवारे भी आकर्षित लगती है आज कल बहुत सुंदर और आकर्षक wardrobe बनते हैं जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है,कमरे को आकर्षक बनाने के साथ साथ ज़रूरी सामान रखने के लिए wardrobe एक अच्छा option होता है
4-घर में स्पेस बना कर रखे
घर बनाते समय ध्यान रखे घर का कुछ हिस्सा खुला रखें कई बार लोग घर बनवाते समय पुरे घर को भरने की कोशिश करते हैं ऐसा करने से घर का आकर्षण कम होने के साथ साथ घर में ताज़ी हवा आवागमन रुक जाता है
5-किचन को नजरअंदाज ना करें
घर के किचन को कई बार हम नजरअंदाज कर देते हैं. असल में देखने वाले आपके किचन से आपकी सोच और मेहमान नवाजी दिखती है. किचन को साफ़-सुथरा और आकर्षक जरूर बनायें.किचन बनाते समय उसके साइज का ज़रूर ध्यान रखें कोशिश करें आपका किचन ऐसी जगह हो जहाँ किचन से निकलने वाला धुंआ या गैसे आसानी से घर से बाहर निकल सके
6-पार्किंग स्थल
घर बनवाते समय ध्यान रखे आपको अपनी बाइक या कार कहाँ खड़ी करनी है कई बार लोगो के पास जगह होते हुए भी अपनी बाइक खड़ी करने का स्पेस नहीं होता क्योंकि उन्होंने घर बनवाते समय इस बात का ध्यान नहीं रखा होता है
7-रौशनी की व्यवस्था
कमरों में उचित रौशनी और हवा के आवागमन की व्यवस्था करे इसके लिए खिड़कियों और रोशनदान का उपयोग करे कोशिश करे घर में क्रॉस वेंटिलेशन हो
8-सीलिंग वर्क करवाये
ड्राइंग रूम की छत में false Ceiling या POP का काम करवाये और ध्यान रखे कमरे का साइज काम होने पर कमरे में हलके रंग का कलर करवाये
9-घर के अन्दर हरियाली
अब अगर आपके रूम और घर में हरियाली नहीं है तो वह सजीव नहीं लगेगा. इसलिए घर के अन्दर और कमरों में छोटे पौधे जिन्हें ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है उन्हें लगाना ना भूलें.
Er. Shahid
Engineer & Interior Designer
Email:sk088102@gmail.com
Nice Info
ReplyDeleteEr.Bhai saab isme kharch ka to kuch bataya nhi sirf ghar me kya hona chahiye wahi bta rhe ho. Plz provide a proper caption to guide people.
ReplyDeletehttps://gharkanaksha.blogspot.com/2019/05/blog-post_19.html?m=1
Deletemishra.idea@gmail.com
ReplyDeleteac repair delhi
ReplyDelete