10ftx10ft(100sq Ft) ki deewar me kitni sand aur cement lagegi! 100 वर्ग फ़ीट की दीवार में कितनी सीमेंट और बालू लगेगी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJC8-RWqa2hcvc-todFOJgX-C3odZutT20Oj67l_bAxfTuQt2XfXpbHqFhKvNsxV6a5DANa9Ih_pHonPqeHwWywm-65oFbahK_vqVtILIvYwIFcryarDBmrWgTQ9WuYFEWRJxbRC_BlEg/s200/20190526_165358.jpg)
10Ft.x10Ft.(100sq Ft.) ki deewar me kitni sand aur cement lagegi! 100 वर्ग फ़ीट की दीवार में कितनी सीमेंट और बालू लगेगी 100 Sq Feet Plaster Cement(सीमेंट) sand(बालू) ki Quantity(मात्रा) आज की ये पोस्ट सिविल इंजीनियरिंग के students के साथ साथ उन लोगो के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं जो अपने घर का निर्माण करवाना चाहते हैं,इस पोस्ट में बहुत आसान तरीके से मसाले की मात्रा निकालना सिखाया गया जिसे पढ़ कर आप भी आसानी से प्लास्टर में कितना मटेरियल लागहि बता देंगे। 10FtX10Ft(100sq Ft) ki deewar me kitni sand aur cement lagegi! 100 वर्ग फ़ीट की दीवार में कितनी सीमेंट और बालू लगेगी दोस्तों मान लें आपको जिस दीवार का प्लास्टर करवाना है उसकी लंबाई 10फ़ीट तथा ऊँचाई भी 10 फ़ीट है इसका मतलब है आपको 10X10=100वर्ग फ़ीट की दीवार में प्लास्टर करना है हमे दीवार की लंबाई और ऊँचाई का तो पता है लेकिन प्लास्टर कितना मोटा किया जाएगा ये नहीं पता सामान्यता दीवार के प्लास्टर की मोटाई 12MM होती है इसलिए इस दीवार में लगने वाली सीमेंट व बालू की मात्रा भी हम 12MM मोटे प्लास्टर के लिए करेंगे। (किस दीवार मे...